सबसे पहले वहाँ बड़े पैमाने पर बिछाई गई बारूदी सुरंगों को हटाना होगा
रूसी रेलवे विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही लीबिया की यात्रा करने वाला है जो सिरते -बेनगाज़ी रेलवे लाइन के निर्माण की परियोजना के भाग्य का फैसला करने के लिए इस देश के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा। रूस के रेलवे मंत्री व्लादिमीर याकूनिन ने कहा कि रूसी रेलवे के अधिकारी लीबिया के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि क्या इस परियोजना को जारी रखना है या फिर इसे बंद कर देना होगा। उन्होंने कहा कि अगर इस परियोजना के तहत काम जारी रखना होगा तो सबसे पहले वहाँ बड़े पैमाने पर बिछाई गई बारूदी सुरंगों को हटाना होगा। {रेडियो रूस से साभार} (6.02.2013, 02:53)
रूसी रेलवे विभाग का प्रतिनिधिमंडल लीबिया जाएगा
![]() |
फ़ोटोः रिया नोवस्ती |
रूसी रेलवे विभाग का प्रतिनिधिमंडल लीबिया जाएगा
No comments:
Post a Comment