रेल स्क्रीन में आपका स्वागत है
रेल के सफर की बात ही अलग है। हवाईजहाज़ की यात्रा हो या फिर कार जा बस से लेकिन ट्रेन की यात्रा यद् रहती है। इस ऑफर में बहुत से खट्टे मीठे अनुभव भी होते हैं लेकिन यह यात्रा नहीं भूलती। इसका अहसास ट्रेन की यात्रा कर के ही होता है कि रेल पूरी दुनिया को जोड़ती है। कठिन से कठिन रास्तों से गुज़रती है। हर तरह के मौसम का सामना करती है। बहुत से बिछड़े हुए लोगों मिलवाती है। इस तरह रेल का सफर आनंदमयी रहता है लेकिन इसकी कुछ समस्याएं भी सामने आती हैं। इस मंच पर हम समस्या और समाधान दोनी चर्चा करेंगे। रेल की बात करते हुए रेल के रास्तों की भी बात होगी, रास्तों के नज़रों की भी और मंज़िलों की भी। रेल में सफर कैसे करें। किस जगह पर जाने के लिए किस स्टेशन से गाड़ी पकड़ें। टिकट से ले कर ठहरने तक की जानकारी। रेल में हौकरी कैसे करें। इसकी चर्चा भी समय समय पर होती रहेगी।
आप की रचनाओं का भी स्वागत रहेगा और सुझावों का ही। रचना के साथ सबंधित तस्वीरें हों। यदि इन तस्वीरों को आप ने स्वयं क्लिक किया हो तो और भी अच्छा। यदि किसी और की हों तो उसके नाम का उल्लेख भी हो। नियमों के मुताबिक स्वीकृति भी ली हो।
आप अपनी सामग्री हमें ईमेल के ज़रिए भेज सकते हैं।
ईमेल है: medialink32@gmail.com
वटसप है: +919915322407
No comments:
Post a Comment