रेल राज्य मंत्री सुश्री दर्शन विक्रम जर्दोश ने भी पौधे लगाए
नई दिल्ली: 17 जुलाई 2021: (पीआईबी//रेल स्क्रीन)::
भारतीय रेलवे एक जीवन रेखा की तरह है। ऊबड़-खाबड़ और कठिन रास्तों होती हुई रेल गाड़ियां दूर दराज पर बैठे लोगों का मिलन करवाती हैं। कभी कभी दूर भी ले जाती हैं। डयूटी पर इसी पर अपने घर परिवार से दूर सीमा पर चले जाते हैं। रेल गाड़ियों की इन दोनों तरह की भूमिकाओं पर बहुत से गीत लिखे जा चुके हैं लेकिन किसी ने न सोचा कई बार रेल का सफर सा होता है। न कोई पेड़ न कोई पौधा। इसे रेल विभाग ने भी महसूस किया। हाल ही में जब उत्तरीय रेलवे के सेंट्रल अस्पताल में एक सादा सा कार्यक्रम रखा गया तो उसमें रेलवे की केंद्रीय राज्य मंत्री सुश्री दर्शन विक्रम जर्दोश भी आईं। उन्होंने इस अवसर पौधे लगाने के अभियान में भी सक्रिय हो कर उत्साह से हिस्सा डाला। उन्होंने अपने हाथों से पौधे भी लगाए।
No comments:
Post a Comment