प्रविष्टि तिथि: 02 फरवरी 2024 4:58 PM by PIB Delhi
40,000 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है
भारतीय रेलवे ने 2014-15 से ब्रॉड गेज (बीजी) नेटवर्क पर लगभग 40,000 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है। यह विद्युतीकरण में 2004-14 के दौरान लगभग 1.42 किमी/दिन से लेकर 2022-23 में लगभग 18 किमी/दिन तक की बड़ी छलांग है। अभी बड़ी लाइन नेटवर्क पर 61,813 रूट किमी का विद्युतीकरण किया गया है, जो भारतीय रेलवे के कुल ब्रॉड गेज (बीजी) नेटवर्क का लगभग 94 प्रतिशत है। शेष बीजी नेटवर्क का विद्युतीकरण शुरू कर दिया गया है। 2014-23 के दौरान विद्युतीकरण पर 43,346 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इसके अलावा 2023-24 के दौरान विद्युतीकरण के लिए 8,070 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
पहली अप्रैल 2023 तक, भारतीय रेलवे में कुल 46,360 किमी लंबाई की 459 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं (189 नई लाइन, 39 गेज रूपांतरण और 231 दोहरीकरण) योजना/अनुमोदन/निर्माण चरण में हैं। इन पर लागत लगभग 7.18 लाख करोड़ रुपए है।
यह जानकारी रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
*** एमजी/एआर/आरपी/एके/एसके
No comments:
Post a Comment