Thursday, February 17, 2022

AILRSA ने किया लुधियाना रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन

17th February 2022 at 01:34 PM 

घर का बजट बिगड़ने वाला आदेश वापिस नहीं लिया तो आंदोलन तेज़


लुधियाना: 17 फरवरी 2022: (रेल स्क्रीन ब्यूरो):: 

रेल के नाराज़ हुए मुलाज़िमों ने लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य वजह रही भत्तों में अचानक की जा रही कटौती जिससे घरों का सारा बजट ही बिगड़ जाएगा। 

ये मुलाज़िम नाराज़ हैं क्यूंकि रेलवे प्रशासन ने इनकी तन्ख्वाह से कई भत्तों की कटौती कर ली है।  अब दो महीने तक न तो तो इन्हें यात्रा भत्ता मिलेगा, न ही ट्यूशन भत्ता, न ही नाईट ड्यूटी का भत्ता, न ही ओवर टाईम डयूटी इत्यादि।  इस तरह बहुत से आदेश दिए गए हैं जो इन रेलवे मुलाज़िमों की आर्थिकता को डांवांडोल कर देंगें। दुसरे शब्दों में कहें तो अब जो वेतन मिला करेगा वह बहुत कम हो जाएगा। इन मुलाज़िमों का कहना है की यह तो सीधा सीधा हमारी जेब पर डाका है।आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन लुधियाना इकाई ने भी इस मुड़े को ले कर रेलवे स्टेशन लुधियाना के प्लेटफार्म पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और तीखी नारेबाजी की। देश के अन्य स्टेशनों पर भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए हैं। 

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ही स्पष्ट कहा गया कि अगर  को वापिस नहीं लिया गया तो फिर हमें संघर्ष की राह पर चलना पड़ेगा जिसकी जिम्म्मेदारी फ़िरोज़पुर डिवीयन के रेल प्रशासन पर होगी। डिवियनल सेक्रेटरी सोमनाथ की अध्यक्षता में हुए इस विरोश प्रदर्शन में जानेमाने ट्रेड यूनियन नेता कामरेड परमजीत सिंह, कामरेड दर्शन सिंह, कामरेड राधेश्याम, कामरेड शरीव हुसैन, अनिल कुमार और अन्य सजहि भी शामिल हुए। 


No comments:

Post a Comment