Tuesday, July 8, 2014

रेलवे आरक्षण प्रणाली में सुधार

08-जुलाई-2014 13:49 IST
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की सुविधा का परीक्षण किया जाएगा
रेल मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने आज संसद में वर्ष 2014-15 का रेल बजट प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि अगली पीढ़ी की ई-टिकटिंग प्रणाली को शुरू करके रेलवे आरक्षण प्रणाली का सुधार किया जाएगा। मोबाइल फोन और डाक घरों के जरिए टिकट बुकिंग को लोकप्रिय बनाया जाएगा।
·        श्री गौड़ा ने कहा कि ई-टिकट के क्षेत्र में प्रणाली की क्षमताओं में सुधार किया जाएगा ताकि 2,000 टिकट प्रति मिनट की तुलना में 7200 टिकट प्रति मिनट उपलब्‍ध कराई जा सके और एक समय में एक साथ 1,20,000 उपयोगकर्ता इसका लाभ उठा सकें।
·        सिक्‍के डालकर परिचालित होने वाली ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की सुविधा का परीक्षण किया जाएगा।
·        इंटरनेट के जरिए प्‍लेटफार्म टिकट और अनारक्षित टिकट खरीदने की सुविधा मुहैया कराने के भी प्रयास किए जाएंगे।
·        यात्रियों की सुविधा के लिए और उनका समय बचाने के लिए पार्किंग-सह-प्‍लेटफार्म  काम्‍बो टिकट शुरू की जाएगी।
वि.कासोटिया/अर्चना/संजीव/प्रदीप/तारा/रामकिशन/चित्रदेव/धर्मेन्‍द्र/सुनील/राजू-21

No comments:

Post a Comment