Saturday, October 27, 2012

रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग

26-अक्टूबर-2012 19:53 IST
भारत और स्‍पेन ने किए एक समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्‍ताक्षर
सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा रेल मंत्री डॉ. सी पी जोशी और स्‍पेन की सार्वजनिक कार्य एवं परिवहन मंत्री सुश्री एना पास्‍टर जुलियन ने आज रेलवे सेक्‍टर के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एक समझौते ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। यह समझौता भारतीय रेल और स्‍पेन के एडीआईएफ (स्‍पैनिश रेलवे इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मैंनेजर) और आरईएनएफई-ओपराडोरा के बीच किया गया है। 
इस समझौते ज्ञापन पत्र के अंतर्गत दोनों देश तीव्रगति रेलों, वर्तमान पटरियों पर यात्री रेलों की गति में सुधार, रेल अभियानों की सुरक्षा में सुधार, रोलिंग स्‍टाक का आधुनिकीकरण, रेल पटरी, पुल, सुरंग, ओएचई, बिजली आपूर्ति प्रणाली, सिग्‍नल और दूरसंचार जैसे बुनियादी क्षेत्रों में निर्माण और रखरखाव तकनीकी तथा रेल से संबंधित तकनीकी विकास से जुड़े अन्‍य सहयोग के क्षेत्रों में सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन देंगे।                       (PIB)
वि.कासोटिया/संजीव/दयाशंकर – 5100

No comments:

Post a Comment