Wednesday, March 27, 2013

संशोधित तत्‍काल शुल्‍क

रेल यात्रा के लिए संशोधित तत्‍काल शुल्‍क पहली अप्रैल 2013 से लागू
रेल बजट 2013-14 में की गई घोषणा के अनुसार रेल मंत्रालय ने तत्‍काल शुल्‍क को संशोधित करने का निर्णय लिया है। यात्रा के लिए संशोधित शुल्‍क 1 अप्रैल, 2013 से लागू होंगे। अब तत्‍काल शुल्‍क आरक्षित द्वितीय श्रेणी (2एस) के बुनियादी किराये के 10 प्रतिशत और अन्‍य सभी श्रेणियों के लिए बुनियादी किराये के 30 प्रतिशत तक के अनुसार लिए जायेगे। इसमें न्‍यूनतम और अधिकतम शुल्‍क   निम्‍न तालिका में दिखाये गए है:-  
यात्रा की श्रेणी
निम्‍नतम तत्‍काल शुल्‍क (रूपये में)
अधिकतम तत्‍काल शुल्‍क (रूपये में)
आरक्षित द्वितीय सीट(2एस) 
10
15
शयनयान
90
175
वातानुकूलित चेयर कार
100
200
वातानुकूलित-3 टियर
250
350
वातानुकूलित-2 टियर 
300
400
एक्‍जीक्‍यूटिव
300
400

मीणा/विजयलक्ष्मी/सुमन–1610

No comments:

Post a Comment