Monday, February 11, 2013

भारतीय रेलवे:अप्रैल 2012 –जनवरी 2013 के दौरान

11-फरवरी-2013 17:40 IST
भारतीय रेलवे ने की 827.90 मिलिटन टन माल की ढुलाई 
भारतीय रेलवे ने अप्रैल 2012 –जनवरी 2013 के दौरान माल ढुलाई से 827.90 मिलियन राजस्‍व अर्जित किया। यह पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई माल ढुलाई की तुलना में 36.01 मिलियन टन अधिक है जो 4.55 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 791.89 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई थी। 

जनवरी 2013 में भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 92.57 मिलियन टन राजस्‍व अर्जित किया। यह पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई 87.03 मिलियन टन माल ढुलाई की तुलना में 5.54 मिलियन टन अधिक है जो 6.37 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। (PIB)


मीणा/कविता- 523

No comments:

Post a Comment