Friday, August 22, 2025

दिवाली और छठ के लिए 12,000 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां

 Posted on: 21st August 2025 at 2:09 PM by PIB Delhi Regarding New Trains 

वापसी यात्रा की टिकटों पर 20 प्रतिशत की छूट: श्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली: 21 अगस्त 2025 (PIB दिल्ली//रेल स्क्रीन डेस्क)::

यह तस्वीर Meta AI ने बनाई 

दिवाली और छठ के लिए 12,000 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां,
13 से 26 अक्टूबर के बीच आगे की यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी यात्रा की टिकटों पर 20 प्रतिशत की छूट: श्री अश्विनी वैष्णव

बिहार को दिल्ली, अमृतसर और हैदराबाद से जोड़ने वाली चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलेंगी: श्री अश्विनी वैष्णव

पूर्णिया और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया और कोडरमा को जोड़ने वाली बौद्ध सर्किट ट्रेन चलाई जाएगी: श्री अश्विनी वैष्णव

बिहार के लिए बड़ा रेल विस्तार, बक्सर-लखीसराय चार-लाइन कॉरिडोर बनेगा, पटना रिंग रेलवे, सुल्तानगंज-देवघर रेल लिंक, और पटना-अयोध्या ट्रेन चलाई जाएगी

दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री श्री ललन सिंह और सांसद श्री संजय कुमार झा के साथ विचार-विमर्श के बाद आगामी दिवाली और छठ पर्व के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यात्रियों को उनकी वापसी यात्रा के दौरान भी सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया कि दिवाली और छठ के लिए 12,000 से ज़्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को वापसी यात्रा में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि 13 से 26 अक्टूबर के बीच आगे की यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों को वापसी टिकटों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह पहल इसी त्योहारी सीज़न में लागू की जाएगी और इससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा।

इसके अतिरिक्त, गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। मंत्री ने घोषणा की कि भगवान बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों और विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक नई सर्किट ट्रेन भी शुरू की जाएगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया और कोडरमा तक जाएगी।

बक्सर-लखीसराय रेल खंड को चार-लाइन कॉरिडोर में विस्तारित किया जाएगा, जिससे अधिक रेलगाड़ियाँ चल सकेंगी। पटना के चारों ओर एक रिंग रेलवे प्रणाली विकसित की जाएगी। सुल्तानगंज और देवघर को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। पटना और अयोध्या के बीच भी एक नई रेल सेवा शुरू की जाएगी। श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि लौकहा बाज़ार में एक वाशिंग पिट सुविधा स्थापित की जाएगी और बिहार में कई नए स्वीकृत रोड ओवरब्रिजों पर काम किया जाएगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और सांसद संजय कुमार झा ने बिहार के लिए और अधिक परियोजनाओं को मंजूरी देने और अमृत भारत और वंदे भारत सहित कई नई ट्रेनों की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

****//पीके/केसी/एसकेजे/एसके

Thursday, August 21, 2025

भारतीय रेल:रिकॉर्ड गणपति स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स का संचालन होगा

 रेल मंत्रालय//Azadi Ka Amrit Mahotsav//प्रविष्टि तिथि: 21 AUG 2025 at 8:43 PM by PIB Delhi

गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा 11 अगस्त से शुरू है, त्योहार नज़दीक आने पर और ट्रिप्स जोड़े गए

तस्वीर - Meta AI से 
नई दिल्ली: 21 अगस्त 2025: (पीआईबी दिल्ली/ / रेल स्क्रीन डेस्क)::

भारतीय रेलवे ने 2025 के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स (फेरों) की घोषणा की है, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस कदम का उद्देश्य त्योहार के मौसम में श्रद्धालुओं और यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा उपलब्ध कराना है। वर्ष 2023 में कुल 305 गणपति स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स का संचालन किया था जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 हो गई।

महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में भारी त्योहारी यात्रा मांग को देखते हुए मध्य रेलवे सबसे अधिक 296 सेवाएं संचालित करेगा। पश्चिम रेलवे 56, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6, और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 गणपति स्पेशल फेरों का संचालन करेगा।

कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनों के पड़ाव कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वार्मने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलुन, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुरे, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल में बनाए गए हैं।

गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी। त्योहारी भीड़ को पूरा करने के लिए, गणपति स्पेशल ट्रेनें 11 अगस्त 2025 से चल रही हैं, और जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, सेवाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है।

स्पेशल ट्रेनों का विस्तृत कार्यक्रम आईआरसीटीसी की वेबसाइट, रेलवन ऐप और कंप्यूटरीकृत पीआरएस पर उपलब्ध है।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि वह यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर त्योहारों के दौरान जब मांग अत्यधिक बढ़ जाती है।

****//पीके/केसी/केजे//(रिलीज़ आईडी: 2159615)